28.8 C
Lucknow
Tuesday, February 11, 2025

भारत के रॉकेट सिस्टम पर फीड हुआ फ्रांस, दोनों देश में बड़ी डील की उम्मीद

Must read

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करने के लिए फ्रांस के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे पर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है। वहीं, फ्रांस मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (rocket launcher) खरीदने के लिए भारत से बातचीत कर रहा है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक शीर्ष भारतीय अधिकारी के हवाले से भारत और फ्रांस के बीच मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम की संभावित डील के बारे में जानकारी दी है। भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में मिसाइलों और रणनीतिक प्रणालियों के महानिदेशक उम्मालनेनी राजा बाबू ने रॉयटर्स से कहा, ‘फ्रांस पिनाका के लिए सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी तक कोई डील नहीं हुई है, लेकिन बातचीत जारी है।’

इस संभावित डील को भारतीय रक्षा उद्योग के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। रॉयटर्स ने एक अन्य अधिकारी हवाले से बताया कि 90 किलोमीटर तक रेंज वाली घरेलू रूप से निर्मित पिनाका रॉकेट सिस्टम को लगभग 3 महीने पहले भारत में एक फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल को दिखाया गया था और इसे संतोषजनक पाया गया।

बता दें कि 90 किलोमीटर की दूरी तक सटीक मार करने वाले पिनाका रॉकेट मैक 4.7 (5800 किमी/घंटा) की गति तक पहुंच सकती हैं। इससे उन्हें रोकना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इसके अलावा सिस्टम के वारहेड को विभिन्न युद्ध परिदृश्यों के लिए अनुकूलित किया जा सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article