यूथ इण्डिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रूखाबाद। थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने लगभग एक साल तक युवती से रिश्ते का वादा कर उसे धोखा दिया और दुष्कर्म करता रहा।
घटना की शुरुआत एक साल पहले हुई थी, जब युवती और युवक के बीच फोन पर बात शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढऩे लगीं और युवक युवती के घर जाने लगा। जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने युवक से शादी की बात की, जिस पर वह राजी हो गया। कुछ दिन पहले युवक ने शादी से मना कर दिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक और उसके परिजनों से शादी करने की बात की। लेकिन युवक और उसके परिवार ने साफ तौर पर शादी से इनकार कर दिया। इस पर युवती के पिता ने आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के पिता ने थाना पुलिस को इस मामले की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषी को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
