यूथ इण्डिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत की खुशी कायमगंज में भी देखने को मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा गेट तिराहे पर एकत्रित होकर जमकर आतिशबाजी की और राहगीरों को लड्डू बांटकर जीत की बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता एवं समाजसेवी डॉ. अरशद मंसूरी ने कहा कि “यह जीत केजरीवाल के अहंकार को तोडऩे का कार्य करेगी। अब यमुना नदी भी गंगा की तरह स्वच्छ और निर्मल होगी। इस जश्न में भाजपा के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, ओमकारेश्वर पाठक, पूर्व चेयरमैन सुनील चक, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, शक्ति केंद्र संयोजक सुमित कोरी, अखिलेश शर्मा, प्रदीप यादव, अमर गुप्ता, हाशिम मंसूरी, मोहम्मद वसीम मंसूरी, सियाराम कोरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में यह जीत पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर जनता के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में स्वच्छता, विकास और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। इस जीत से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी जनता भाजपा का समर्थन करेगी और पार्टी को बड़ी जीत दिलाएगी।
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर कायमगंज में जश्न, कार्यकर्ताटों ने बांटे लड््डू
