नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi ) ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ एलजी ने पिछली विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना के साथ नई विधानसभा के गठन का रास्ता साफ हो गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे कल यानी 8 फरवरी को घोषित किए गए। जिसमें भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद केंद्र शासित प्रदेश की सत्ता में वापसी की है।
आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी की प्रमुख नेता आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज की है। इस जीत से पार्टी को बीजेपी बहुमत वाली विधानसभा में अपनी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का मौका मिलेगा। आतिशी ने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को 3500 से ज्यादा वोटों से हराया है।