27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

कोर्ट के आदेश पर डंपर मालिक ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा

Must read

मोहम्मदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव इसेपुर निवासी विजय राठौर ने डंपर खरीद में हुई धोखाधड़ी को लेकर गौतमबुद्ध नगर के बरौली 241 सर्फाबाद सेक्टर-73 निवासी कपिल यादव, मनीष यादव पुत्र जयपाल यादव के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्राथी विजय राठौर ने बताया कि 8 जुलाई 2024 को उन्होंने डंपर संख्या यूपी 16 एचटी 4193 को चौबीस लाख बीस हजार रुपये नकद देकर खरीदा था। विक्रेताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि डंपर पर किसी भी प्रकार की फाइनेंस देनदारी नहीं है। इस विश्वास के आधार पर प्राथी ने फर्रुखाबाद आईटीओ से डंपर ट्रांसफर भी करवा लिया। बी 5522006102634845469 पर फाइनेंस करा लिया था। धोखाधड़ी का शिकार हुए विजय राठौर ने कई दिनों तक पुलिस और संबंधित विभागों के चक्कर काटे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंतत: कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article