फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में मां गंगा के पावन तट पर शनिवार को भव्य भागीरथी भोज (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी ने बताया कि वृंदावन से आईं प्रसिद्ध कथा वाचिका गंगा मिश्रा के द्वारा 9 और 10 फरवरी को सांस्कृतिक पंडाल में कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने सभी भक्तों और श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले भक्तों के लिए भजन-कीर्तन और सत्संग का भी विशेष आयोजन किया गया है। हिंदू रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति और मां गंगा के प्रति श्रद्धा भाव को समर्पित होगा।
हिंदू रक्षा मंच का भागीरथी भोज आज, गंगा तट पर भव्य भंडारे का आयोजन
