फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो जाने के बाद अब पार्टी कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होने वाले व्यक्ति के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं ।
वरिष्ठ नेतृत्व ने अपनी घोषणा के अनुसार अभी तक जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं कर पाई है समझा जाता है कि जनपद से जिला अध्यक्ष पद के लिए अधिक आवेदन हो जाने के चलते विवाद ना पैदा हो इसको लेकर जिले से पांच नाम मांगे थे जो यहां के जिम्मेदारों द्वारा भेज दिए गए थे लेकिन अभी तक उन नाम पर विचार विमर्ती चल रहा है कोई निर्णय निकालने की सूचना नहीं है अब देखना है कि कितने दिनों तक भाजपा के नए जिला अध्यक्ष की घोषणा होगी अथवा पुराने अध्यक्ष को ही एक बार फिर रिपीट किया जाएगा यह बात भाजपाइयों में चर्चा का विषय बनी हुई है।