16.7 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

उप जिलाधिकारी ने विद्यालय का किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश

Must read

यूथ इण्डिया संवाददाता
अमृतपुर, फर्रूखाबाद। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूजरपुर पमारान के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम अतुल कुमार सिंह नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की सुविधाओं, शिक्षा की गुणवत्ता, और छात्रों के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, एसडीएम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, और अन्य कर्मचारियों से बातचीत की और विद्यालय की आवश्यकताओं और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रों से शिक्षा संबंधी सवाल जवाब किए कुछ छात्रों ने सही जवाब तो कुछ जवाब देने में असमर्थ दिखे। प्रधान अध्यापिका को शिक्षा गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए तथा शौचालय देखें मौके पर दिव्यांग शौचालय नहीं मिला हैंड पंप खराब था मौके पर 120 में से 35 बच्चे मिले प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चे मेला रामनगरिया गए हुए हैं। एमडीएम रजिस्टर हाजिरी रजिस्टर रसोई कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया मौके पर विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं दिखी तथा बच्चों से खाने के मेन्यू के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि दूध व तहरी आज मिला है सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिला जिसके ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है एसडीएम अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय की सुविधा, संसाधन,शिक्षा की गुणवत्ता समेत विद्यालय की समस्याओं और आवश्यकताओं की जांच करना तथा विद्यालयों को विकसित बनाना हेतु उद्देश्य है इसके तहत निरीक्षण किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article