17.5 C
Lucknow
Thursday, February 6, 2025

जंगल में लगी आग, ग्रामीणों ने पाया काबू

Must read

यूथ इण्डिया संवाददाता
मोहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के बेवर रोड के पास कसमापुर और नगला महानंद के बीच जंगल की झाडिय़ों में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली मोहम्मदाबाद को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की। मौके पर फायर बिग्रेड भी पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। आग की लपटों से इलाके में काफी धुआं फैल गया था, जिससे आस-पास के लोग भी घबराए हुए थे। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि जंगलों में आग लगने की घटनाएं बिना सावधानी के कभी भी हो सकती हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस-प्रशासन की तत्परता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article