पटना। मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) सबसे पहले रजौन के बाबरचक स्थित उन्नति ग्राम पहुंचे, जिसका उन्होंने उद्घाटन किया। यहां वह करीब आधे घंटे तक रुके। इस दौरान उन्होंने उन्नति ग्राम कैंपस में बने मॉडल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब खेल मैदान आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जीविका के विभिन्न स्टॉल का भी निरीक्षण किया। साथ ही जीविका दीदी को 103 करोड़ का चेक भी सीएम ने सौंपा।
स्मार्ट विलेज में बने नवसृजित विद्यालय मुख्यमंत्री गए जहां बच्चों ने उनका स्वागत किया। जलजीवन हरियाली के तहत बनाए गए तालाब पर सीएम पहुंचे और तालाब का अवलोकन किया। वहां सीएम को अधिकारियों ने उन्नति ग्राम से जुड़ा मैप मुख्यमंत्री को 47 के लाभान्वित होने वालों से सीएम मिले।
स्मार्ट गांव में बने आवास की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने देखी. वहीं स्मार्ट विलेज में बने ग्रामीण हाट परिसर में जीविका दीदियों के दर्जन भर से अधिक स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया। बांका में जीविका के द्वारा बन रही चीजों के बारे में भी सीएम ने जाना।वहां से निकलकर सीएम उन्नति ग्राम में बने खेल मैदान पहुंचे. जहां मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात भी सीएम ने की. जिला के विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भी निरीक्षण किया । सीएम ने यहां 178 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल की चाबी सौंपी। जीविका समूह को लोन का चेक प्रदान किया। पीएम आवास के लाभुकों को भी सीएम ने उनके घरों की चाबी सौंपी.श। सीएम यहां से ओढ़नी डैम के लिए रवाना हुए जहां बने नवनिर्मित रिसॉर्ट का अवलोकन किया। मनरेगा पार्क कैफेटेरिया व पार्किंग का सीएम ने शिलान्यास किया। जलक्रिडा के लिए 30 बोटों को हरी झंडी देकर रवाना किया। अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में मेडिकल कॉलेज की जमीन का अवलोकन भी सीएम ने किया। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम को पटना के लिए रवाना होना है।