शमशाबाद (फर्रुखाबाद): रविवार को शाम के समय शमशाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोहल्ला मीरा दरवाजा निवासी दिनेश का 9 वर्षीय पुत्र कपिल थाने चौराहे के पास सड़क किनारे अपने घर की ओर जा रहा था। उसी दौरान फैजबाग की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक (bike) सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि किशोर कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिरते ही बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचकर घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि फैजबाग मार्ग पर अकसर तेज रफ्तार वाहन चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।


