9 साल की मासूम सृष्टि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई, हालत गंभीर

0
11

लखनऊ। राजधानी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। महज 9 साल की सृष्टि कपड़े समेटने के लिए घर की छत पर गई थी, तभी वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
हालत बेहद गंभीर, हाथ-पैर काटने पड़ सकते हैं
बिजली का करंट लगते ही सृष्टि बुरी तरह झुलस गई। परिजन आनन-फानन में उसे नज़दीकी अस्पताल ले गए, जहाँ से डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के दोनों पैर और एक हाथ बुरी तरह जल चुके हैं। हालत ऐसी है कि जान बचाने के लिए इन्हें काटना पड़ सकता है। फिलहाल बच्ची की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
घटना के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया। इसी लापरवाही की वजह से उनकी मासूम बेटी की ज़िंदगी दांव पर लग गई।
पीड़ित परिवार ने इस मामले में लखनऊ के बीकेटी थाना (बख्शी का तालाब) में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है। उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में हाईटेंशन तार होने से हमेशा खतरा बना रहता है, लेकिन विभाग लापरवाही बरत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here