लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार तबादलों (transferred) का दौर जारी है और इसी क्रम में आज मंगलवार को योगी सरकार (yogi government) ने नौ वरिष्ठ अफसरों के तबादले कर दिए हैं। यूपी में बड़े स्तर पर अधिकारियों को इधर से उधर किए गए है। इन तबादलों के तहत प्रशासनिक, सूचना, स्वास्थ्य और निर्वाचन विभाग सहित कई अहम पदों पर नियुक्तियों में बदलाव किया गया है।
शासन ने कहा है कि राज्य शासन की प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के मकसद से यह फेरबदल किया गया है। ऐसे में राज्य में किसे किस पद पर भेजा गया है। गौरव रंजन श्रीवास्तव को यूपी लोकसेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है। अरविंद कुमार मिश्रा को अपर निदेशक, सूचना विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। वे अब प्रदेश में सूचना और जनसंपर्क से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
डॉ. अलका वर्मा को निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है। विनोद कुमार गौड़ को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) फर्रुखाबाद बनाया गया है। इस तरह वे जिले के विकास कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। लखनऊ में अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) रहे अमित कुमार द्वितीय को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बहराइच बनाया गया है। उनकी जगह महेन्द्र पाल सिंह को अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) लखनऊ की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। महेंद्र पाल सिंह इस समय अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) औरैया के पद पर तैनात थे।



