लखनऊ: राजधानी Lucknow के गुडंबा इलाके में आठ वर्षीय मासूम की कुकर्म के बाद हत्या (murdered) कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव गांव के तालाब में मिला। चेहरे पर चोट, होंठ फटे और नाक से खून आने से साफ है कि बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हुई है। वारदात के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
शौच के बहाने घर से निकला था बच्चा
मृतक धीरू (बदला नाम) तीसरी कक्षा का छात्र था। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे वह शौच के लिए घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक परिजनों ने खोजबीन की और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार सुबह करीब 6 बजे गांव के एक युवक ने तालाब में उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
गांव में डर और गुस्सा
मासूम की हत्या से गांव के लोगों में आक्रोश है। महिलाएं बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले भी एक बच्चा लापता हुआ था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला।
बुनियादी सुविधाओं का अभाव
गांव की महिलाओं ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि न तो गांव में स्ट्रीट लाइट हैं और न ही चौराहों पर CCTV कैमरे। कई घरों में आज भी शौचालय नहीं है, जिससे महिलाओं को रात में खेतों में जाना पड़ता है। इस वजह से अंधेरे में अकेले निकलना बेहद खतरनाक हो गया है।
परिजनों का दर्द
मृतक के पिता ने कहा, *“मेरे बच्चे के होंठ फटे थे, चेहरे पर चोट थी, नाक से खून बह रहा था। समझ नहीं आता कि इतने छोटे बच्चे को कोई इतनी बेरहमी से कैसे मार सकता है।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी गाजीपुर आनंद विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए सर्विलांस समेत चार टीमों का गठन किया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


