69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने घेरा डिप्टी सीएम का आवास

0
41

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टलने से भड़के उम्मीदवार, लगाए नारे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की चर्चित 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थियों का आक्रोश एक बार फिर सड़क पर फूट पड़ा। नाराज अभ्यर्थियों ने शनिवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के लखनऊ स्थित आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई न होने से नाराज थे। वे सुबह से ही समूहों में पहुंचकर डिप्टी सीएम आवास के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में कई अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती से जुड़ी कानूनी पेचीदगियों के चलते उनकी नियुक्ति अटकी हुई है, जबकि वे वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं के समाधान में गंभीरता नहीं दिखा रही।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को शांत करना पड़ा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि 69000 शिक्षक भर्ती लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में संवेदनशील मुद्दा बनी हुई है और समय-समय पर अभ्यर्थियों का विरोध सरकार के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here