फर्रुखाबाद| समाजसेवा का एक बड़ा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिलेगा, जहां समाजसेवी व पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा 66 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम फर्रुखाबाद विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र, फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में होगा, जहां सभी कन्याएं विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगी। आयोजन स्थल पर सजावट, स्टेज निर्माण, भोजन व्यवस्था, बारात स्वागत और दहेज के सामान की खरीदारी सहित तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं।
पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से अपने दिवंगत पिताजी की प्रेरणा से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विवाह करा रहे हैं। यह उनका 18वां सामूहिक विवाह समारोह है। अब तक वे लगभग 1600 कन्याओं का विवाह अपने स्तर पर संपन्न करा चुके हैं, जो जिले में एक मिसाल के रूप में देखा जाता है।
उन्होंने बताया कि इस महान कार्य की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई, जब वे पहली बार नगर पालिका अध्यक्ष बने थे। उस समय उनके पिताजी ने उन्हें सलाह दी थी कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराने से बड़ा कोई पुण्य नहीं। उसी प्रेरणा को जीवन का लक्ष्य बनाकर उन्होंने यह सेवा कार्य लगातार जारी रखा।
मनोज अग्रवाल ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह सेवा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के प्रति उनकी जीवनभर की प्रतिबद्धता है। उन्होंने भावुक होकर कहा कि जब तक उनके शरीर में अंतिम सांस है, वे हर वर्ष निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कराते रहेंगे और यह धार्मिक-समाजिक परंपरा आगे भी जारी रहेगी।
इस आयोजन से बड़ी संख्या में परिवारों को राहत मिलेगी, जबकि समाज में सहयोग और संवेदना का संदेश प्रसारित होगा।






