30.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

मंदिर परिसर से 65 हजार नगदी और सामान चोरी

Must read

पुलिस ने सेवादार को पूछताछ के लिए थाने ले जाकर छोड़ा

फर्रुखाबाद,कंपिल: नगर के मोहल्ला चौधरियान स्थित सिद्ध मढ़ी मंदिर के कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 65 हजार रुपये नगद और सामान चोरी (stolen) कर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने मौके पर जांच की और महंत के एक सेवादार को थाने ले जाकर पूछताछ की। बाद में महंत थाने पहुँचकर अपने सेवादार को छुड़ाकर ले गए।

जानकारी के अनुसार, सिद्ध मढ़ी मंदिर में महंत बाबा बृजानंद रहते हैं। शुक्रवार सुबह वह मंदिर स्थित कमरे में ताला लगाकर कंपिल स्थित अपनी दुकान पर चले गए थे। दोपहर में अज्ञात चोर मंदिर परिसर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर नगदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया।

मोहल्ले के युवकों ने ताला टूटा देखा तो महंत को सूचना दी। महंत मौके पर पहुँचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और महंत के एक सेवादार को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

सेवादार ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसने दो दिन पूर्व मक्के की फसल बेची थी और कर्ज चुकाने के बाद उसके पास लगभग 9,500 रुपये शेष थे। इसी आधार पर पुलिस ने शक के चलते पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article