– टोकन से भीड़ पर नियंत्रण
– अभी अंतिम नियुक्ति पत्र नहीं जारी
– केवल दुबई से आई इंटरनेशनल कंपनियां
लखनऊ: लखनऊ के Indira Gandhi Foundation में चल रहे रोजगार महाकुंभ (Rojgar Maha Kumbh) का आज दूसरा दिन है। इस मेले में अब तक 20 हजार से ज्यादा युवा नौकरी की तलाश में पहुंच चुके हैं। पहले दिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के चलते उम्मीदवारों को काफी परेशानी हुई थी, जिसके बाद प्रशासन ने दूसरे दिन व्यवस्थाएं सुधारने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया है। अब इंटरव्यू देने के लिए उम्मीदवारों को पहले टोकन लेना जरूरी है। इंडियन कंपनियों के लिए गेट नंबर-3 और इंटरनेशनल कंपनियों के लिए गेट नंबर-1 पर टोकन बांटे जा रहे हैं।
मेले के आयोजक सुनील के अनुसार, पहले दिन करीब 6 हजार उम्मीदवारों को अलग-अलग कंपनियों ने शॉर्टलिस्ट किया है। इन युवाओं को 20 हजार से 40 हजार रुपए मासिक सैलरी के ऑफर दिए गए हैं, हालांकि अभी अंतिम नियुक्ति पत्र नहीं जारी हुआ है। रोजगार महाकुंभ में आईटी, एफएमसीजी, एजुकेशन, सिक्योरिटी, पैकिंग, लोडिंग और कंस्ट्रक्शन समेत 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के लगभग 150 एचआर लगातार इंटरव्यू ले रहे हैं। इसके अलावा दुबई से आई 20 इंटरनेशनल कंपनियां भी रोजगार मेले में भाग ले रही हैं।
मेले में 100 से ज्यादा प्रोफाइल पर भर्तियां की जा रही हैं, जिनमें साइट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, सेल्स इंजीनियर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, बैंकिंग और मशीन ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं। वेतन पैकेज 11 हजार से शुरू होकर 41 हजार रुपए तक जा रहा है। सबसे ज्यादा मांग आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स की बताई जा रही है।
सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि मेले में 8वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा इंजीनियर तक पढ़ चुके युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिल रहा है। रोजगार महाकुंभ के जरिए युवाओं को प्रदेश, देश और विदेश में नौकरी के अवसर दिलाने की कोशिश की जा रही है।