लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (yogi government) ने गरुवार एक बार फिर से तबादला एक्स्प्रेस चला दी है। योगी सरकार ने गुरुवार सुबह तीन आईएएस अधिकारियों के बाद रात में 51 पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) का तबादला (transferred) कर दिया है। अभी प्रदेश में तबादलों का यह दौर जून तक जारी रहेगा। इन तबादलों में विभिन्न जिलों के नगर आयुक्त, एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
आईएएस शशांक चौधरी नगर आयुक्त मथुरा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंवेस्ट यूपी बनाए गए हैं। देवयानी संयुक्त को झांसी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी बरेली की जिम्मेदारी दी गई हैं। जग प्रवेश को बरेली से हटाकर नगर आयुक्त मथुरा की जिम्मेदारी सौपी गई है। महाराजगंज के एडीएम वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा को मथुरा में इसी पद पर तैनाती मिली है।
मथुरा के एडीएम वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय को अयोध्या का एडीएम सिटी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन बुलंदशहर प्रशांत कुमार भारती को महाराजगंज का अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। शामली एडीएम संतोष कुमार सिंह को एडीएम बरेली बनाया गया है, जबकि फर्रुखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को प्रधान प्रबंधक, उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।