– 1.13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया विकल्प,
– 16 जुलाई तक करना होगा दस्तावेज सत्यापन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council) द्वारा वर्ष 2025 की द्वितीय चरण काउन्सिलिंग का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस चरण में कुल 1,13,951 अभ्यर्थियों (candidates) ने विभिन्न संस्थानों और पाठ्यक्रमों के लिए अपने विकल्प दर्ज किए थे, जिनमें से 50,614 अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की गई है। यह जानकारी परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को संस्था अथवा पाठ्यक्रम आवंटित हुआ है, उन्हें 16 जुलाई 2025 तक सीट एक्सेप्टेंस शुल्क जमा कर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवंटन प्राप्त अभ्यर्थी प्रदेशभर में बनाए गए 151 सहायता केंद्रों में से किसी एक पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। ये केंद्र राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में स्थापित किए गए हैं।
अभ्यर्थी काउन्सिलिंग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए केवल परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup-admissions.nic.in का ही उपयोग करें। 16 जुलाई के बाद सीट एक्सेप्टेंस और सत्यापन प्रक्रिया में भाग न लेने वाले अभ्यर्थी की सीट स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसलिए समय-सीमा का पालन करना अनिवार्य है।