फर्रुखाबाद।समर्थ सामाजिक संस्था द्वारा चलाए जा रहे “फर्रुखाबाद स्वच्छता अभियान मेरा घर के सदस्यों ने सदस्यों दुर्वासा ऋषि आश्रम घाट,पांचाल घाट पर श्रमदान कर घाटों की सफाई की एवं ५०१ दीयों को घाट पर प्रज्वलित किया ।
इस अवसर पर गंगा की सफाई पर बल दिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेन्द्र पांडेय,सचिव रोहित सफ्फड,श्रीमती वैशाली सफ्फड,कन्हैया अग्रवाल ,तुषार अग्रवाल ,सतीश यादव आदि मौजूद रहे ।



