एटा। एंटी नारकोटिक्स टीम और अलीगंज थाना पुलिस ने रविवार रात संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले कफ सिरप के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला बनी इलाके में स्थित एक तंबाकू गोदाम पर छापा मारकर करीब पचास लाख रुपये कीमत का कोडीन सिरप बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान गोदाम से 47 पेटी कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त की गई, जिसे अवैध रूप से संग्रहित किया गया था।
सूत्रों के अनुसार बरामद किया गया यह सिरप बद्दी स्थित विंग्स कंपनी का निर्मित बताया जा रहा है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सिरप की बोतलों पर लगे रैपर से बैच नंबर खरोंच कर मिटा दिए गए थे, जिससे इसके अवैध और संदिग्ध होने की पुष्टि होती है। पुलिस का मानना है कि इस सिरप को नशे के कारोबार में खपाने की तैयारी थी।
कार्रवाई के दौरान मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह सिरप कहां से लाया गया, किन-किन स्थानों पर इसकी सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग जुड़े हैं। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह का नेटवर्क अन्य जिलों तक फैला हो सकता है।
यह कार्रवाई नारकोटिक्स के पुलिस उपाधीक्षक उमेश पवार, अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग और नारकोटिक्स टीम के पुलिस इंस्पेक्टर हरविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में की गई। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बरामद नकली व नशीले कफ सिरप को विधिवत सील कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से नशे के अवैध धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।






