तीन थानों की फोर्स की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार, गौ तस्करी गैंग का था सरगना
आज़मगढ़। जिले में 50 हजार के इनामी अपराधी वाकिफ का शव शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए तीन थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया था।
जानकारी के अनुसार, वाकिफ फूलपुर क्षेत्र के नियाउज गांव का निवासी था। उसका नाम अंतरराज्यीय गौ तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था। बताया जाता है कि वाकिफ के गैंग में करीब आठ सदस्य सक्रिय थे, जो नेपाल बॉर्डर के रास्ते गौ तस्करी करते थे।
एक दिन पूर्व एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में वाकिफ को ढेर किया था। उसके पास से अवैध हथियार और तस्करी से जुड़ा सामान भी बरामद हुआ था।
शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परिजनों ने गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया। दफन प्रक्रिया के दौरान फूलपुर, गंभीरपुर और मुबारकपुर थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाकिफ के बाकी साथियों की तलाश जारी है और पूरे गिरोह की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है।
एसटीएफ ने स्पष्ट किया है कि गौ तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।




