50 हजार का इनामी गैंगस्टर नसीम गिरफ्तार — एसटीएफ ने प्रयागराज से की बड़ी कार्रवाई

0
20

लखनऊ / प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक दशक से वांछित, 50,000 रुपए का इनामी गैंगस्टर नसीम को पकड़ा है। नसीम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई आपराधिक धाराएँ दर्ज थीं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, मुखबिर तंत्र और सूक्ष्म खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने प्रयागराज में छापेमारी कर नसीम को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियोजन पक्ष ने कहा कि नसीम से गहन पूछताछ की जा रही है तथा उसके नेटवर्क और सहयोगियों की पहचान के लिए छापेमारी और बयानबंदी तेज कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि नसीम के खिलाफ पहले से दर्ज कई मामले हैं और गिरफ्तार करने के बाद उसे स्थानीय न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। इस गिरफ्तारी से संगठित अपराधियों में खलबली मची है और पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई क्षेत्र-व्यापी अपराध-निरोधी अभियान का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here