43.5 C
Lucknow
Friday, April 25, 2025

श्रावस्ती में फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी कर रहे 5 शिक्षक गिरफ्तार

Must read

– शासन की बड़ी कार्रवाई, सभी शिक्षक बर्खास्त, FIR दर्ज

श्रावस्ती: शासन ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने 4 मार्च को इन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद 5 मार्च को इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

गिरफ्तार शिक्षकों ने जाली D.ED और TET प्रमाणपत्रों के आधार पर 2013 और 2017 में नौकरी हासिल की थी। शासन को इस संबंध में शिकायत मिली थी, जिसके बाद जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देश पर जांच करवाई गई। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार शिक्षकों की सूची है, अरुण कुमार – प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बगही, सिरसिया। प्रधानाध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय पिपरी, गिलौला।प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय असई पुरवा, हरिहरपुररानी। सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय भुलनपुर, इकौना। सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय टेड़वा, जमुनहा।जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा, “फर्जी प्रमाणपत्रों से नौकरी करने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच जारी है और अन्य दोषियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी।”

पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया, “गिरफ्तार किए गए शिक्षकों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य संदिग्ध शिक्षकों की जांच की जा रही है।”

शासन की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य जिलों में भी ऐसे मामलों की जांच तेज की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article