बरेली । पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अजय बाल्मीकि की हत्या के मामले में शामिल सट्टा माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरोहबद्ध अपराधी”घोषित किया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बारादरी थाना क्षेत्र में गिरोह के सदस्यों की अलग-अलग आईडी बनाई गई हैं, साथ ही उनके परिजनों और मददगारों का डेटा भी जमा किया गया है। अजय बाल्मीकि ने सट्टेबाजी और जुए के धंधे में गिरोह की “बादशाहत” को चुनौती दी थी।
आरोपियों को डर था कि अजय उनके गैरकानूनी कारोबार को पुलिस के सामने उजागर कर रहे हैं। बारादरी थाना क्षेत्र में अजय को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया गया था। जमानत के बाद फिर सक्रिय गिरोह के सदस्य जमानत मिलने के बाद दोबारा सट्टेबाजी और जुए के धंधे में लौट आए हैं। भगवान दास और जगमोहन पर सितंबर 2023 में *25-25 हजार रुपये* का इनाम रखा गया था।
निगरानी तंत्र:गिरोह के सभी सदस्यों के फोटो, आपराधिक रिकॉर्ड और जमानतदारों की सूची डीसीआरबी को सौंपी गई है। एसएसपी ने कहा”इस गिरोह के किसी भी सदस्य या उनके सहयोगी द्वारा गलत कदम उठाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”* उस पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, सट्टेबाजी और जबरन वसूली शामिल है। पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट तैयार करने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से गिरोह की गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। साथ ही, गैंग के सदस्यों के संपर्क में रहने वालों को *चेतावनी* दी गई है कि उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।