26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

गांव में निकला 5 फीट लंबा मगरमच्छ, मचा हड़कंप

Must read

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, काली नदी में छोड़ा गया

कन्नौज। जिले के जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत भीकमपुर गांव में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के पास एक विशाल मगरमच्छ को देखा। लगभग 5 फीट लंबा यह मगरमच्छ खेतों के पास घूमता नजर आया, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि यह मगरमच्छ संभवतः बारिश के चलते किसी नाले या जलस्रोत से बहकर गांव की ओर आ गया था।
रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित तौर पर वाली काली नदी में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
गौरतलब है कि मानसून के दौरान कई बार इस प्रकार के जलजीव रिहायशी इलाकों में भटक जाते हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article