लखनऊ: यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक महकमे में मंगलवार को बड़ा फेरबदल (transferred) हुआ है। राज्य में शासन ने 46 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। वाराणसी की एडीएम वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का सीडीओ बनाया है। बस्ती का डीएम आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बनाया गया है, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है। मिर्जापुर के आईएएस बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है। उनकी जगह राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है।






