लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 44 एडिशनल SP रैंक के 44 पीपीएस अधिकारियों का एक बड़ा तबादला (transferred) कर दिया है। संभल के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) को नई तैनाती Firozabad में मिली है। उन्हें एडिशनल एसपी ग्रामीण फिरोजाबाद बनाया गया है। यह तबादला राज्य की पुलिस प्रशासन में फेरबदल का नया अध्याय है। इसमें कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है।
राज्य सरकार ने संभल हिंसा के बाद अनुज चौधरी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चंदौसी सर्कल की जिम्मेदारी दी थी। इसके बाद उन्हें एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन भी मिला था, जिसके बाद अब उनकी पोस्टिंग फिरोजाबाद कर दी गई है। यह तबादला प्रशासनिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।