6 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

कंबल वितरण शिविर मे 400 जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

Must read

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सोमवार को ऑफिसर्स क्लब, फतेहगढ़ में तहसील सदर प्रशासन की ओर से कंबल वितरण शिविर (blanket distribution camp) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के वृद्धजनों, महिलाओं और निराश्रित असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाव के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने लगभग 400 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए।

इस दौरान अतिथियों ने कहा कि कड़ाके की ठंड के इस मौसम में शासन की मंशा है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से परेशान न हो। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को हर संभव सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाए।कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर मौजूद जरूरतमंदों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और आश्वस्त किया कि आगे भी इस तरह के राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे।

कंबल वितरण के दौरान व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए तहसील प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित तहसील के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सकी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article