27 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

हनुमान मंदिर से 40 किलो वजनी घंटे चोरी, गांव में फैला आक्रोश

Must read

गांव वालों ने थाने में दी तहरीर, श्रद्धालुओं में गहरा रोष

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गांव हईपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सोमवार रात एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई। अज्ञात चोरों ने मंदिर में टंगे लगभग 40 किलो वजनी पीतल के घंटे को चुरा लिया। मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों के अनुसार, हनुमान मंदिर गांव के श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। मंदिर की देखभाल और जीर्णोद्धार में भी ग्रामीण हमेशा सहयोग करते रहे हैं। सोमवार की रात मंदिर में लगे भारी भरकम घंटे को चोरों ने निशाना बनाया और चुपचाप उठा ले गए।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो घंटे की चोरी का पता चला। इसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया। होरीलाल, अमरनाथ, पप्पू, महेंद्र, धर्मपाल समेत कई ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थानों पर चोरी की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं और इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने चोरों को जल्द गिरफ्तार कर घंटा बरामद करने की मांग की है।

थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article