लखनऊ मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से हुए रेप प्रकरण में पुलिस ने 50 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
चार्जशीट में किडजी स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार और वैन चालक आरिफ को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच में दोनों को दोषी पाया गया है। चार्जशीट में शिकायतकर्ता के बयान और अहम सबूतों को आधार बनाया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। अब कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ ट्रायल की कार्यवाही शुरू होगी। इस घटना ने लखनऊ समेत पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था।