यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। किसानों की फसलों के लिए जरूरी खाद की भारी मांग को देखते हुए जिले में 4 रैक उर्वरक की बड़ी खेप पहुंची है। इनमें डीएपी 28000 बोरी, एनपीके 25500 बोरी, सुपर फास्फेट 16000 बोरी, तथा यूरिया 29870 बोरी उपलब्ध कराई गई है, जिससे जिले के किसानों को राहत मिल सकेगी।
कृषि विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएपी और एनपीके की भारी कमी को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से इनकी आपूर्ति बढ़ाई गई है। इसके अलावा यूरिया और सुपर फास्फेट की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार फर्टिलाइजर का वितरण उचित और प्रभावी ढंग से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि केंद्रों पर डीएपी और एनपीके का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि किसानों को रबी फसल के समय कोई परेशानी न हो। इस संबंध में सभी केंद्र प्रमुखों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उर्वरक वितरण की ताजा स्थिति पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न फर्टिलाइजर स्टॉक प्वाइंट्स पर 85-90त्न तक उर्वरक पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं और शेष वितरण अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वे उर्वरक वितरण केंद्रों पर उपलब्धता की सही जानकारी लेकर ही खाद का उठान करें। किसी भी प्रकार की कमी या समस्या की स्थिति में किसान हेल्पलाइन नंबर 9454417623 पर संपर्क कर सकते हैं।