बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में रविवार और सोमवार की बीच की रात को एक कार (car) की डंपर (dumper) से टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। नजीबाबाद के सर्किल अधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 12 बजे नांगल पुलिस थाना क्षेत्र के जलपुर गांव के पास हरिद्वार रोड पर हुई।
कार आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को शव निकालने के लिए उसके दरवाजे काटने पड़े। वे सभी एक धार्मिक सभा में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन के रूप में हुई है। सिंह के अनुसार, राहतपुर खुर्द गांव में एक धार्मिक सभा थी, जहां कारी इकबाल भाषण देने गए थे।
सभा समाप्त होने के तुरंत बाद, वे अपनी कार से घर के लिए निकले, जो डंपर से टकरा गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस दल मौके पर पहुंचा, तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। डंपर चालक मौके से फरार हो गया। नांगल पुलिस स्टेशन के प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया, सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश जारी है। मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है।


