आगरा। रुनकता फ्लाईओवर के पास शनिवार रात 12 बजे तेज रफ्तार कैंटर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गया। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कैंटर के केबिन का हिस्सा हाईवे पर गिर गया। टक्कर में केबिन में बैठे महिला, एक पुरुष, चालक और पिछले हिस्से में सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। केबिन से बाहर गिरने के कारण एक युवक बच गया, जिसे परिजन भरतपुर के अस्पताल ले गए।
पुलिस के मुताबिक, कैंटर में बांस और बल्लियां भरी हुई थीं। सिकंदरा की तरफ से मथुरा जा रहा यह वाहन फ्लाईओवर से उतरते समय आगे चल रहे कंटेनर से पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के कारण जाम भी लग गया।
एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि महिला और पुरुष मथुरा जा रहे थे। चालक और एक किशोर की पहचान नहीं हो सकी है। घायल युवक की पहचान उपेंद्र निवासी भरतपुर के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम जा रहा था। उसके परिजन उसे भरतपुर अस्पताल ले आए। मृतकों में एक किशोर भी शामिल था, जो कैंटर के पिछले हिस्से में सवार था। रात दो बजे पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया और कैंटर को चौकी पर खड़ा कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण चालक का शराब पीकर वाहन चलाना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।