चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, विक्रांत वीर बने लखनऊ के डीसीपी

0
52

डीजीपी मुख्यालय से जारी हुआ तबादला आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शुक्रवार देर शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। डीजीपी मुख्यालय से चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ है।
जारी सूची के अनुसार विक्रांत वीर को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है, जबकि आशीष श्रीवास्तव को सुरक्षा मुख्यालय में भेजा गया है। वहीं अनिल सिंह की तैनाती एसपी सुरक्षा मुख्यालय के रूप में की गई है और अनिरुद्ध कुमार को सेनानायक PAC इटावा नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार ने यह तबादला आदेश पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुचारु और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जारी किया है। माना जा रहा है कि इन नई नियुक्तियों से कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here