27.3 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

नेपाल जाने वाली 4 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ में किया गया डायवर्ट

Must read

लखनऊ: Nepal में भारी विरोध और हिंसा के कारण की वजह से आज मंगलवार को काठमांडू जाने वाली कम से कम चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को Lucknow के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट (diverted) कर दिया गया है। हवाई अड्डे के सूत्रों से खबर आ रही है कि, दिल्ली से काठमांडू जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6E-1153 को दोपहर 2:30 बजे डायवर्ट किया गया।

विमान में 160 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। काठमांडू हवाई अड्डे पर कुछ देर चक्कर लगाने के बाद, विमान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। हवाई यातायात नियंत्रण के सहयोग से, विमान यहाँ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। दुबई से काठमांडू जाने वाली फ्लाईदुबई की उड़ान FZ-539 को दोपहर 3.25 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर उतारा गया। मुंबई से काठमांडू जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1157 को भी लखनऊ में उतारकर दिल्ली भेज दिया गया।

बैंकॉक के डॉन मुआंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से काठमांडू जाने वाली थाई लायन एयर की उड़ान टीएलएम-220 दोपहर 3.05 बजे यहाँ उतरी। फ़िलहाल, मुंबई की उड़ान को छोड़कर सभी विमान लखनऊ हवाई अड्डे पर खड़े हैं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के बाद जारी हिंसा के कारण काठमांडू हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, काठमांडू हवाई अड्डे पर स्थिति सामान्य होने के बाद विमान अपनी उड़ान फिर से शुरू करेंगे।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article