गाजियाबाद । नंदग्राम, मुरादनगर और क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्रों में पुलिस की ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई। चार स्थानों पर चोरों और बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने चेन लुटेरों, वाहन चोरों को पकड़ा और एक ₹25,000 का इनामी बदमाश भी दबोचा गया।
पुलिस ने बताया कि इन अभियानों के दौरान कई हथियार और चोरी की गई वस्तुएं बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।