तीसरे वनडे में हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी से कंगारू 236 पर ढेर, भारत के सामने 237 रन का लक्ष्य

0
8

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज कर सम्मानजनक समापन की कोशिश में है। मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 237 रन का लक्ष्य मिला है।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। भारत को पहली सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जिन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। हालांकि, मैट रेनशॉ और एलेक्स कैरी ने चौथे विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी और फिर रेनशॉ को भी पवेलियन लौटा दिया। रेनशॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 41, मैथ्यू शॉर्ट ने 30, ट्रेविस हेड ने 29, एलेक्स कैरी ने 24, कूपर कोनोली ने 23, नाथन एलिस ने 16, मिचेल स्टार्क ने 2 और मिचेल ओवन ने 1 रन का योगदान दिया। एडम जांपा दो रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जोश हेजलवुड बिना खाता खोले आउट हुए।

भारत की तरफ से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में भारत के सभी गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। अब भारतीय टीम के सामने लक्ष्य है कि 237 रन का पीछा कर इस सीरीज का समापन जीत के साथ किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here