34.2 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

जनपद में होगा 38 लाख पौधों का रोपण, मंत्री और आयुक्त करेंगे शुभारंभ

Must read

– कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में वृक्षारोपण, गंगा और पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न

फर्रुखाबाद: जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक बड़ा पौधारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त (Joint Development Commissioner) कानपुर मंडल की भी विशेष उपस्थिति रही।

बैठक में डीएफओ (वन अधिकारी) ने जानकारी दी कि इस वर्ष जिले के 26 विभागों द्वारा कुल 38 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें वन विभाग अकेले 16 लाख पौधे, जबकि कृषि विभाग 3.62 लाख पौधे रोपेगा। इस व्यापक अभियान की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 7376359874 जारी किया गया है।

पौधारोपण प्रक्रिया को पारदर्शी और तकनीकी रूप से प्रभावी बनाने के लिए ‘हरीतिमा एप’ के माध्यम से पौधों की जिओ टैगिंग की जाएगी। सभी विभागों ने गड्ढा खुदाई और पौध उठान का कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। अभियान का औपचारिक शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ और कानपुर मंडल के आयुक्त द्वारा पुठरी में वृक्षारोपण कर किया जाएगा। इस मौके पर जिले के सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे।

संयुक्त विकास आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि रोपित पौधों की सुरक्षा, नियमित देखरेख और सिंचाई की जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ, नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी सदर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article