34.2 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की 36वीं वार्षिक आम बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी गठित

Must read

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPUMSRA) की 36वीं वार्षिक आम बैठक रेलवे रोड स्थित एक निजी होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आईएमए सचिव डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, नीमा अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र यादव, नीमा सचिव डॉ. शरद अग्निहोत्री, तथा आईडीए से डॉ. प्रदीप मोहन माथुर मौजूद रहे और उन्होंने मेडिकल प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. बिपुल अग्रवाल, जो शहर से बाहर थे, ने वीडियो कॉल के माध्यम से दवा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संगठन की एकता और जिम्मेदारी पर जोर दिया।

बैठक में UPUMSRA लखनऊ से आए जनरल सेक्रेटरी विमेश मिश्रा और पर्यवेक्षक हेमंत सिंह की देखरेख में पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया तथा संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

नवगठित कार्यकारिणी के

अध्यक्ष: संगीत त्रिपाठी

सचिव: कपिल दिवाकर (एफएमआरएआई जीसीएम) – पुनः निर्वाचित,

उपाध्यक्ष: भूपेंद्र सिंह, रबसान अली,

सह सचिव: रोशन यादव, हिमांशु दुबे,

कोषाध्यक्ष: अभिषेक शुक्ला

सदस्य: अनूप द्विवेदी, प्रियांक पाण्डेय, शिवेंद्र शुक्ला, प्रभाकर शुक्ला, प्रखर वर्मा, प्रशांत त्रिवेदी, प्रशांत तिवारी, समर सिंहआदि मौजूद रहे।

बैठक के अंत में पर्यवेक्षक हेमंत सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 9 जुलाई को ऑल इंडिया स्ट्राइक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भाग लेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article