लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के लिए बहुप्रतीक्षित ऑनलाइन स्थानांतरण (transferred online) प्रक्रिया का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) के अपर निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक (teachers) एवं सम्बद्ध प्राइमरी प्रभाग के कुल 360 शिक्षकों का स्थानांतरण सफलतापूर्वक किया गया है। यह प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय एवं एनआईसी के सहयोग से पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई।
स्थानांतरण आदेश विभागीय पोर्टल http://secaidedtransfer.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। संबंधित शिक्षक मानव संपदा आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन कर अपने स्थानांतरण आदेश देख सकते हैं। तिवारी ने बताया कि स्थानांतरित शिक्षकों को नियमानुसार कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने हेतु सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह पूरा कार्य शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत तय समयसीमा में पूर्ण किया जाएगा। इस कदम को शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता एवं सुगमता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे राज्य के हजारों शिक्षकों को स्थानांतरण प्रक्रिया में निष्पक्षता का भरोसा मिला है।