– कृषि विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, नमूनों की जांच लैब भेजी गई—ग़ैर–अनुपालन पर लाइसेंस निरस्त होने की चेतावनी
फर्रुखाबाद: जिले में कीटनाशकों (pesticide) की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और किसानों को मिल रहे उत्पादों की प्रामाणिकता की जांच के लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) ने मंगलवार को ज़ोरदार छापेमारी अभियान चलाया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी संतोष कुमार के निर्देशन में बनी संयुक्त टीम ने कुल 33 कीटनाशी दुकानों की जांच, 5 नमूने ज़ब्त किए तथा दो दुकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मुख्य सचिव कृषि एवं कृषि उत्पादन आयुक्त के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी और जिला कृषि रक्षा अधिकारी के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल रहे।
छापे में सामने आईं अनियमितताएँ
जांच के दौरान दो दुकानों को गंभीर अनियमितताओं के कारण नोटिस दिया गया—जिनमे मेसर्स मां वैष्णो बीज भंडार, को बिना सूचना दुकान बंद पाए जाने पर।मेसर्स–कुशवाहा खाद एवं बीज भंडार, सत्संगपुर, राजेपुर — बिना सूचना दुकान बंद पाए जाने पर कार्यवाही की गई। वहीं कुल 5 नमूने एकत्र कर प्रदेश के विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद दोष सिद्ध होने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के हित में सख्ती जारी
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि बिना पंजीकरण कीटनाशक बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। स्टॉक रजिस्टर एवं खरीद–बिक्री का सत्यापन अनिवार्य है। बिना प्रामाणिक लाइसेंस के कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण तक कार्रवाई होगी।


