गोला गोकर्णनाथ-खीरी: तहसील परिसर गोला में शनिवार को उपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) मे विभिन्न विभागों से संबंधित आई 33 शिकायतों में राजस्व एवं आपदा विभाग की 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व एवं आपदा विभाग की आयीं 21 शिकायते, संयुक्त जांच हेतु 3 , पुलिस विभाग की 6, ग्राम विकास विभाग की 1, चीनी उत्पादन गन्ना विकास विभाग की एक शिकायत प्राप्त हुई। विभिन्न विभागों की प्राप्त हुई 33 शिकायतों में राजस्व एवं आपदा विभाग की 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 31 शिकायती up प्रार्थना पत्रो को स्थलीय जांच कर त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।


