फर्रुखाबाद। शहर में प्रतिबंध चाइनीस माझे की बिक्री बसंत पंचमी का पर्व आते ही जोरो से होने लगी है जिससे घटनाएं भी होना शुरू हो गई हैं घटनाओं की रोकथाम के लिए शहर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी इतना ही नहीं बीती रात घूमना चौकी प्रभारी अमित गुप्ता ने 33 चाइनीज चरखी के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बटुआ वाली गली निवासी वैभव मिश्रा पुत्र मनोज कुमार मिश्रा के घर से 33 चरखी प्रतिबंधित चायनीज मांझा बरामद किया। पुलिस ने मौके से मांझा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी लंबे समय से चोरी-छिपे चायनीज मांझे की बिक्री कर रहा था।
पहले भी हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां
पुलिस का दावा है कि इससे पूर्व भी अलग-अलग इलाकों से कई लोगों को चायनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। बावजूद इसके, बाजार में इसकी उपलब्धता कम होने का नाम नहीं ले रही। इससे यह साफ होता है कि अवैध सप्लाई लगातार जारी है और कार्रवाई केवल सतही स्तर पर ही हो पा रही है।
आमजन में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
चायनीज मांझे से हर साल गंभीर हादसे होते हैं। कई लोग घायल होते हैं तो कई की जान तक चली जाती है। इसके बावजूद इसका कारोबार थम नहीं रहा। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि केवल विक्रेताओं ही नहीं, बल्कि बाहर से चायनीज मांझा मंगाने वाले बड़े सप्लायरों और नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here