36.3 C
Lucknow
Tuesday, July 8, 2025

कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को किया ढेर

Must read

बीजापुर: सीआरपीएफ के डीजी सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी ने बुधवार को देश के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और सीआरपीएफ अधिकारियों (CRPF officers) ने यह जानकारी दी है कि हमने कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है।

सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (CRPF DG Gyanendra Pratap Singh) ने कहा कि अगले साल 2026 तक हम देश को नक्सलमुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे हम हर हाल में करके रहेंगे। इस नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों को बधाई दी है। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव सहित कई नेताओं ने जवानों के इस ऑपरेशन की तारीफ की है।

ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम अगले साल 2026 तक देश को नक्सलमुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुपर नेतृत्व और मार्गदर्शन में अगले साल मार्च तक देश से नक्सलवाद को खत्म को करने का फैसला किया गया है। कुल 31 नक्सली मारे गए: कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन में कुल 31 नक्सली मारे गए। यह ऑपरेशन करीब 16 दिनों से ज्यादा समय तक चला। अन्य तीन नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

माओवादियों के करीब 4 तकनीकी इकाइयों को तबाह किया गया है, जिसमें 4 लैथ मशीन और नक्सलियों का बीजीएल लॉन्चर और बीजीएल सेल शामिल है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कुल 214 बंकरों को नष्ट किया है। डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम पहली प्राथमिकता में हमने बस्तर और बीजापुर के उन स्कूलों को रखा है जिसे नक्सलियों ने बर्बाद कर दिया है।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article