दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी से हवाई यातायात ठप, 300 उड़ानें देर से चलीं

0
13

नई दिल्ली। देश के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट) शुक्रवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते घंटों प्रभावित रहा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब 300 उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स में औसतन 60 मिनट तक की देरी दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक, एयर ट्रैफिक कंट्रोल में मौजूद ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में अचानक तकनीकी समस्या आ गई। यह सिस्टम उड़ानों की योजना से जुड़ा डेटा साझा करता है और ऑटो ट्रैक सिस्टम को सूचना भेजता है। गड़बड़ी आने के बाद एटीसी कर्मियों को उड़ान योजनाएं मैन्युअल रूप से तैयार करनी पड़ीं, जिससे प्रक्रिया धीमी हो गई और हवाई यातायात प्रभावित हुआ।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी समस्या के कारण उड़ान संचालन में देरी हो रही है। फिलहाल कंट्रोलर उड़ान योजनाओं को मैन्युअली प्रोसेस कर रहे हैं। हमारी तकनीकी टीमें सिस्टम को जल्द बहाल करने में जुटी हैं।”

तकनीकी समस्या के चलते इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर समेत कई एयरलाइनों की उड़ानें देर से रवाना हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1,500 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों शामिल हैं। सुबह से दोपहर तक एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई और कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा।

हालांकि एएआई की तकनीकी टीम ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है और अधिकारियों के अनुसार, सिस्टम को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरलाइनों के अपडेट पर नजर रखें और उड़ान से पहले स्थिति की पुष्टि कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here