34 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

योगी कैबिनेट बैठक में 30 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, JPNIC का संचालन करेगा LDA

Must read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 30 अहम फैसले पर मुहर लगी। इसमें आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही जेपीएनआईसी के संचालन की जिम्मेदारी भी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी गयी है। लोकभवन में आयोजित हुए अहम फैसलों की जानकारी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी।

बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

-आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए 49 किमी का लिंक एक्सप्रेस बनेगा। यह पूर्वाचल एक्सप्रेस को जोड़ेगा। 4776 करोड़ लागत आएगी।
-JPNIC लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंपा गया।
– उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के गठन को मंजूरी।
– उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधियां तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशंस – 2025 लागू करने को मंजूरी।
– बैठक में बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी एरिया रेगुलेशन 2025 को मंजूरी दी।
– यूपी में निजी क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय, मोदीनगर, गाजियाबाद की स्थापना को मंजूरी।
– यूपी उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में संशोधन को मंजूरी।
– यूपी ग्राम विकास अधिकारी सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।a
– यूपी पशुपालन विभाग वेटनरी फार्मासिस्ट सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।
– यूपी भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मंजूरी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article