दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत,

0
14

दिल्ली| राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक दृश्य देखने को मिला। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार अचानक हार्ट अटैक से गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गवाहों के अनुसार वह रोज़ की तरह अपनी ड्यूटी पर थे, कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा और वे गिर पड़े। सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेश कुमार की मौत ने पुलिस महकमे में गहरा शोक फैला दिया है। साथियों का कहना है कि इंस्पेक्टर कई दिनों से लगातार ओवरटाइम कर रहे थे, नींद तक पूरी नहीं मिल पा रही थी। काम का दबाव, तनाव और जिम्मेदारी का बोझ अब दिल्ली पुलिस के लिए नया नहीं रहा, लेकिन इस बार यह बोझ एक ज़िंदग़ी निगल गया।
पुलिसकर्मियों के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि लगातार बढ़ते तनाव और कार्यभार को लेकर विभागीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। यह मौत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उस व्यवस्था की चेतावनी है जो अपने सिपाही के स्वास्थ्य की परवाह नहीं करती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here