नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होली और ईद से पहले बड़ी सौगात देने जा रही है। आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है। यदि प्रस्ताव पास होता है तो महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 56% हो जाएगा।
अगर सरकार 3% DA हाइक को मंजूरी देती है, तो इसका सीधा फायदा करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।वर्तमान DA/DR: 53%,संभावित बढ़ोतरी: 3%,नया DA/DR: 56% ,लाभान्वित कर्मचारी व पेंशनर्स: करीब 1 करोड़ हैं।
महीने में कितनी बढ़ेगी सैलरी?लेवल-1 (₹18,000 बेसिक सैलरी पर): ₹540 की बढ़ोतरी,लेवल-4 (₹25,500 बेसिक सैलरी पर): ₹765 की बढ़ोतरी,लेवल-7 (₹44,900 बेसिक सैलरी पर): ₹1,347 की बढ़ोतरी,लेवल-10 (₹56,100 बेसिक सैलरी पर): ₹1,683 की बढ़ोतरी होगी।
विशेषज्ञों के अनुसार 3% DA हाइक से सरकारी खजाने पर हजारों करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि, महंगाई के बढ़ते असर को देखते हुए सरकार इस राहत को मंजूरी दे सकती है।
कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो जाता है, तो मार्च की सैलरी में कर्मचारियों को बढ़ा हुआ DA मिलेगा और होली-ईद से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा।